राधास्वामी संगठन के द्वारा मृत लाभुक के परिजनों को दिया गया आर्थिक सहयोग |
गिरिडीह जिले के बोडो बनखंजो स्थित राधास्वामी संगठन के द्वारा बगोदर थाना क्षेत्र के घंघरी निवासी मनोज महतो और धनेश्वरी देवी ने अपनी पुत्री दिव्या कुमारी कुमारी का निबंधन राधास्वामी कन्यादान योजना में कराया था जिसके तहत बच्ची को विवाह के समय संगठन के द्वारा सहयोग किया जाना था लेकिन इसी बिच 26 अगुस्त 2021 को बच्ची के पिता श्रीमनोज महतो को सड़क दुर्घटना में मृत्यु गई जिसके कारन लाभुक के माँ को जीवनयापन करने में कठिनाई हो रहा था |इसको देखते हुए संगठन ने धनेश्वरी देवी को उनके पति के मृत्यु के कारन सहयोग राशि के रूप में डेढ़