



गिरिडीह जिले के बेंगाबाद राजधनवर एवं सदर प्रखंड के चार लाभुको को झारखण्ड इकाई कार्यालय में समारोह आयोजित कर किया गया सामग्री का वितरण |
संगठन की सामग्री वितरण समारोह में गिरिडीह जिले के संगठन के जिलाधिकारी तथा बिभिन पंचायतो के पंचायत कर्मचारी उपस्थित थे | बताया जा रहा है की गंद्ये प्रखंड के घाटकुल पंचायत के जाकिर अंसारी को उनकी बेटी के विवाह के लिये सामग्री दी गई वही बेंगाबाद प्रखंड के खंडोली पंचायत निवासी समीम अख्तर को उनकी बहन की शादी हेतु सहयोग किया गया जबकि सदर प्रखंड के बद्दिहा पंचायत के किशन हजम एवं राजधनवार प्रकाहंद के खोरी महुवा निवासी नसीरुद्दीन अंसारी को उनकी बेटी के विवाह हेतु विवाह सामग्री व् सहयोग राशि संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा के हाथो प्रदान किया गया |मौके पर श्री सिन्हा ने बताया की राधास्वामी संगठन इस प्रकार के पुनीत कार्य काफी पूर्व से किया जा रहा है कहा कि संगठन का यह उधेस्य है की अंतिम ब्यक्ति की बेटी और बहन की शादी में किसी भी प्रकार की कोई कठिनाइया हो और परिवार खुसी खुसी अपनी बहन और बेटी की शादी संपन्न कर सके |श्री सिन्हा ने यह भी कहा कि संगठन में भी इस तरह के सहयोगात्मक कार्य करती रहेगी ताकि अधिक से अधिक ग्रामीणों को इसका लभा मिल सके | विवाह सामग्री वितरण कार्यक्रम अवसर प्रदेश अध्यक्ष मुकेश कुमार सिन्हा के आलावे गिरिडीह जिले प्रभारी अनिषा सिन्हा ,दुमका जिला प्रभारी जुली सिन्हा, कार्यालय प्रभारी श्री अमित कुमार सिन्हा ,समीम, अख्तर अंसारी , इक़बाल अंसारी ,बेबी देवी,सुंदरी देवी, अर्चना कुमारी ,सरिता शर्मा ,सीप देवी ,रहमान अंसारी ,प्रमिला देवी ,रीना देवी सकुन्तला देवी एवं दुमका जिले के पंचायत प्रतिनिधि मुख्या रूप से उपस्थित थे |
